
बीकानेर 29 सितंबर।वी.आर.फाउंडेशन और वूमन पावर सोसाइटी के सयुंक्त तत्वाधान में हो रहे वूमन नेशनल डांस लीग की लॉन्चिंग आज ऑफिस में की गई। वी.आर.फाउंडेशन की फाउंडर चेयरमैन अर्चना सक्सेना ने बताया कि महिला प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए और उन्हें एक मंच प्रदान करने के लिए राजस्थान के हर शहर में वूमेन नेशनल डांस लीग के ऑडिशन लिए जा रहे हैं और लॉन्चिंग सेरिमनी की जा रही है को डायरेक्टर मंजूषा भास्कर ने लॉन्चिंग सेरेमनी के लिए और इस कार्यक्रम की सफलता के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की है।आज बीकानेर में नेशनल वुमन डांस लीग की पोस्ट लॉन्चिंग सेरिमनी की गई।इस लॉन्चिंग सेरिमनी में को फाउंडर विजय मूंगिया, बोर्ड ऑफ मेंबर वीणा खुरदरा,किशन जोशी,सुनील भाटी, कम्युनिकेशन टीम लीडर सुनीता जेठवा,कम्युनिकेशन इंचार्ज गीता देवी आदि उपस्थित रहे।