
बीकानेर 29 अगस्त।वी.आर.फाउंडेशन की चेयरमैन डायरेक्टर अर्चना सक्सेना ने बताया कि मंगलवार को सेवा आश्रम पवनपुरी में स्थित स्पेशल बच्चों के साथ पूरी टीम ने रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया बच्चों को तिलक लगाकर हाथों में राखी बांधकर उनका मुंह मीठा करवा कर उनके साथ यह त्यौहार मनाया गयl बच्चों को इस अवसर पर खाने पीने का सामान वितरित किया गया अर्चना सक्सेना ने कहा कि इन बच्चों के साथ त्यौहार मना कर रक्षाबंधन का वास्तविक उत्साह का आनंद लिया गया अक्सर हम अपने भाई बहनों को तो राखी बांधते हैं मगर यह वह बच्चे हैं जिन्हे सभी से अधिक प्यार और स्नेह की आशा है इसी तरह से इन्हीं बच्चों के साथ प्रेम पूर्वक उत्साह से आने वाले त्यौहार मनाते रहेंगे। कार्यक्रम में अर्चना सक्सेना विजय मूंगिया चित्रा सिंह मोनिका शर्मा आयशा टीना सुथार गीता रामचंद्र किरण शर्मा रुक्मणी जी आदि उपस्थित रहे।