वी आर फाउंडेशन द्वारा निर्जला ग्यारस पर की गयी सेवा

Share News

बीकानेर 18 जून।वी आर फाउंडेशन की फाउंडर डायरेक्टर अर्चना सक्सेना के अनुसार निर्जला ग्यारस पर नागणेची मंदिर के पीछे कच्ची बस्ती और शनि मंदिर के पास कच्ची बस्ती में फल फ्रूट शरबत फ्रूटी लस्सी बाटकर मनाया गयी इस बार भीषण गर्मी के कारण संस्था ने पहले भी इस तरह का दान पुण्य कई बार कर दिया है और आज तो निर्जला ग्यारस के अवसर पर जरूरतमंदों की सेवा जरूर करनी चाहिए सभी बच्चे और बड़े फल फ्रूट और ठंडा पीकर बहुत सुकून महसूस कर रहे थे टीम के सभी सदस्यों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक यह सेवा की हमारी संस्था वैसे भी कच्ची बस्तियों, झुग्गी झोपड़िया में और जरूरतमंदों को जरूरत का सामान वितरित करती रहती है पर आज निर्जला ग्यारस के अवसर पर वैसे भी दान पुण्य का बहुत महत्व है इस दिन जरूरतमंदों को जरूरत का सामान दान करना चाहिए और वैसे भी जरूरतमंदों की मदद हमेशा ही करनी चाहिए टीम के सभी सदस्यों ने इस अवसर पर बढ़-कर सहयोग किया संस्था से फाउंडर डायरेक्टर अर्चनासक्सेना ,को-फाउंडर विजय मुंगिया, प्रोजेक्ट मैनेजर चित्रा सिंह, मंजू खत्री, अलकापारिक, और अशोक प्रजापत उपस्थित रहे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *