
बीकानेर 18 अप्रैल।वी आर फाउंडेशन टीम ने भीम आश्रम में भोजन का वितरण किया वी आर फाउंडेशन की अध्यक्ष फाउंडर अर्चना जी सक्सेना के अनुसार मंजू खत्री के नेतृत्व में भीम वृद्ध आश्रम में श्रीमती मंजू खत्री की ओर से उनके जीवनसाथी के जन्म दिवस के अवसर पर भोजन वितरित किया गया। मंजू खत्री ने बताया कि इस आश्रम में पहले भी इस प्रकार के कार्यक्रम किए जाते रहे है। फाउंडर अर्चना सक्सेना ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में इन सभी को अपनेपन का एहसास दिलाते हैं और साथ ही इन बुजुर्ग जनों का आशीर्वाद हमारे परिवारजनों को प्रसाद स्वरूप मिलता है जो देव तुल्य है l

कौशल्या अरोड़ा ने कहा सभी को अपने जन्म दिवस और शादी की सालगिरह ऐसे ही आश्रम में वृद्ध लोगों के साथ बनानी चाहिए इस कार्यक्रम में चोरू लाल खत्री ,महावीर खत्री,मंजू खत्री,शालिनी, रेखा दुस्सा कौशल्या अरोड़ा, ज्ञाना कच्छावा, हिमांशी ,निष्ठा ,मयंक, लक्ष्य ,राजवीर दुस्सा ,कौशल्या, और भीम आश्रम से कैलाश चावरिया और सीमा आदि उपस्थित रहे।