वी आर फाउंडेशन की ओर से मकर संक्रांति पर किया गया दान पुण्य

Share News

बीकानेर 15 जनवरी।वी आर फाउंडेशन की डायरेक्टर चैयरमैन और फाउंडर अर्चना सक्सेना के अनुसार आज कच्ची बस्ती पवनपुरी में मकर संक्रांति जैसे पावन अवसर पर जहां दान पुण्य का अपना ही महत्व है वहा वी आर फाउंडेशन ने बस्ती में जाकर दान पुण्य का कार्य किया।बच्चों को महिलाओं को पहने के लिए कपड़े ,चप्पले वितरित की गई और साथ ही खाने-पीने का सामान वितरित किया गया।डायरेक्टर अर्चना सक्सेना कहा ने मकर संक्रांति अपना ही महत्व है शास्‍त्रों में मकर संक्रांति पर स्‍नान, ध्‍यान और दान का विशेष महत्‍व बताया गया है।मकर संक्रांति पर खरमास का भी समापन हो जाता है. और ऐसी मान्‍यता है कि इस दिन किया गया दान सौ गुना होकर वापस लौटता है इस महत्व को और दान पुण्य की जैसे कार्यों में हमारी वी आर फाउंडेशन पहले भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है और इस पावन अवसर पर आज भी वी आर फाउंडेशन की पूरी टीम ने दान पुण्य के इस कार्य को किया इस अवसर पर फाउंडर अर्चना सक्सेना प्रोजेक्ट मैनेजर चित्रा वर्मा सदस्य अमित मित्तल, सरस्वती भार्गव, मेघराज जी ,शालू, चंचल सेन आदि उपस्थित रहे

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *