वीआर फाउंडेशन ने मनाया गणतंत्र दिवस

Share News

वीआर फाउंडेशन की फाउंडर अर्चना सक्सेना के निर्देशन में आज सूर्या पब्लिक स्कूल बल्लभ गार्डनमें गणतंत्र दिवस मनाया गया जहां वीआर फाउंडेशन की फाउंडर अर्चना सक्सेना, जगदीश चंद्र ढलीया ,धर्मेंद्र कुमार, महावीर जैन ,राजेश खत्री विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे जहां स्कूल में झंडा ध्वजारोहण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूल के संयोजक दिनेश ढलिया जी और भावना मारू जी ने फाउंडेशन का बहुत-बहुत हार्दिक अभिनंदन किया। बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम से माहौल रंगमय हो गया।संपूर्ण माहौल आजादी के उत्सव में मगन दिखाई दे रहा था।सचिव ममता सिंह जी ने भी सूर्या स्कूल की बहुत ही सराहना की। आज ही के दिन सूर्या पब्लिक स्कूल ने एक हेलो किड्स नाम से नए किड्स जॉन स्कूल का शुभारंभ भी किया साथ ही वी.आर फाउंडेशन ने बच्चों में पेंसिल कलर कॉपी पेन रबड़ और साथ ही में लड्डू भी वितरित किए गए जिसमें वीआर फाउंडेश के सदस्य पुष्कर मेघवाल का सहयोग रहाकार्यक्रम में अर्चना सक्सेना ममता सिंह पुष्कर जी मेघवाल अमित मित्तल शशि गुप्ता अर्चना अग्रवाल सरोज सिनवर कमलजीत कौर उपस्थित रहे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *