विषय व कोर्स का चुनाव रुचि व रोजगार के समन्वय के साथ हो -प्रदीप गेहानी

Share News

बीकानेर ।भारतीय सिंधु सभा व बिग वी क्लासेज के सयुंक्त तत्वाधान मे सुदर्शना नगर, पवनपुरी मे स्थित विजय धीरानी बिग V क्लासेज मे कैरियर कॉउंसलिंग परामर्श सेमिनार का आयोजन किया गया। जयपुर प्रांत सभा से आये शिक्षाविद् गिरधारी लाल ज्ञानानी व प्रदीप गेहानी द्वारा छात्रों को विषय चयन व रोजगार चयन की बारिकिया समझायी । श्री गेहानी जी ने बताया की विषय व कोर्स रुचि व रोजगार का समन्वय को ध्यान मे रखकर लिया जाये तो समाज सेवा व जीविकोपर्जन संतोष दोनो ही प्राप्त होते है।

गिरधारीलाल ज्ञानानी ने सरकारी रोजगार सबंधित कैरियर मार्गदर्शन दिया। टीकम पारवानी ने वाणिज्य विषय मे अनेको कैरियर अवसर की जानकारी दी। सेमिनार मे मानसिंह मामनानी, हसानंद मगवानी, श्याम आहूजा, किशोर मोतियानी, अनिल डेंबला, सुरेश केसवानी, मुरलीधर तालानी, नीता समनानी,ज्योति देवनानी, गोपाल पारीक व अनेको छात्र छात्राए उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे विजय धीरानी ने वक्ताओं व उपस्थित गणमान्य का आभार व्यक्त किया।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *