
बीकानेर 21 अगस्त।संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट, भारतीय सिन्धु सभा महानगर, मातृ शक्ति सत्संग मंडली, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल* के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित *चालिया महोत्सव* के सैंतीसवें दिन भारतीय सिन्धु सभा महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी व धोबी तलाई सिंधु सभा अध्यक्ष पवन खत्री ने बताया कि वर्तमान में आधुनिकता की होड़ में विभिन्न प्रकार के दिवस मनाये जाते हैं, लेकिन समाज के जिस वर्ग को इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है वह है हमारे बुजुर्ग। इसी कड़ी में आज *विश्व वरिष्ठ जन दिवस*के अवसर पर चालिया महोत्सव मे समाज की वरिष्ठ महिलाओं चन्द्रावती हरवानी, दादी कलावती, दादी रूक्मणी, पद्मा वरधानी व गुणवंती वाधवानी का प्रतीक चिह्न देकर सम्मान भारतीय सिन्धु सभा के अध्यक्ष किशन सदारंगानी, लक्ष्मण किशनानी, धनश्याम सदारंगानी व पवन कुमार खत्री द्वारा किया गया। भारती गुवालानी, कांता हेमनानी, वर्षा लखानी, कमला सदारंगानी व पूनम टिकयानी द्वारा *ज्योतियूं जग में जगाई मुहिंजा लाल सांई* भजन पर थिरके सिंधी समाज के कलाकारों ने देर तक समां बांधे रखा। अवसर था चालिया महोत्सव का।आज रविवार को झूलेलाल जी की जीवनकथा का व्याख्यान भारतीय सिन्धु सभा की कमला सदारंगानी, दादी रूक्मणी, शालू खत्री, देवी निशा नवानी व वर्षा लखानी के द्वारा किया गया। भजनों व गीतों की संध्या का आयोजन धोबी तलाई मातृ शक्ति सत्संग मंडली की महिला मंत्री भारती ग्वालानी, कांता हेमनानी, दादी कलावती, मनीष भगत, विद्या गुवालानी के सानिध्य में किया गया। झूलेलाल जी का माल्यार्पण पीहू वासवानी, लता सदारंगानी, पूनम टिकयानी ने किया। दीप प्रज्जवलित लता सदारंगानी, भावना खत्री गुवालानी, जया गुवालानी ने किया।