विश्व जूनियर सिंधी किड्स बहराना कार्यक्रम का आयोजन

Share News

बीकानेर 31 दिसंबर।नव वर्ष आगमन पर पर सिंधी समाज का विश्व अमर लाल मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में नन्हें मुन्ने बच्चों के साथ पर विश्व जूनियर किड्स सिंधी बहराना कार्यक्रम का आयोजन मंदिर अध्यक्ष सतीश रिजवानी और लतिका गोरवानी के सानिध्य में किया गया।कार्यक्रम में बालक वरुण गोरवानी ने वरुण अवतार श्री झूलेलाल का रूप धारण किया और नन्हे जैकी चंदानी ने माता का स्वरूप धर सुंदर झांकी प्रस्तुत की।

नन्हे मुन्ने बच्चों रितिका हरवानी, वैभव हरवानी, दर्शन टिक्यानी, हिमानी सोनी, गिरीश देवनानी समीक्षा पंजाबी, कीर्ति बादलानी कशिश शब्दानी, हनीशा, हर्ष भरवानी, तिशा शब्दानी, सानवी मूलचंदानी, ने सिंधी भाषा मे देवी देवताओं में सनातनी गीतों का गायन किया।वीनू पुरोहित देवांश गोरवानी ने मटकी और ढोलक पर सुंदर संगीत की प्रस्तुति दी।ईश्वर गोरवानी वीरू तुलसियानी दीया गोरवानी, ने श्याम बाबा व माता के गीतों की प्रस्तुति दी।

हेमंत गोरवानी, अशोक गौरवानी, पीताम्बर सोनी ने बच्चों को पुरस्कृत किया।दिलीप मनसुखानी कांता वाधवानी हेमंत सोनी, माया मनसुखानी, विजय टिकयानी, भारती चंदानी ने प्रसाद वितरण में अपनी सेवाएं दी।सुगंचंद तुलसयानी, दौलत हरवानी में कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आभार व्यक्त किया।मंदिर ट्रस्ट के दीपक आहूजा, विजय एलानी, बाबू चंदानी ने अपने संदेशो मे नववर्ष पर ऐसे सनातनी कार्यक्रम की महती आवश्यकता बताया।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *