विश्व ऐनीमल डे मनाया

Share News

नई दिल्ली 5 अक्टूबर।भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली विज्ञान भवन में कल विश्व ऐनीमल डे मनाया गया इस कार्यक्रम का उदघाटन केंद्रीय मत्स्य पशुपालन डेयरी मंत्री श्री पुरशोतम रूपाला ने किया इस अवसर पर गो समग्र संस्था की रोटी बेंक का अनावरण किया और इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री डाo संजीव बाल्यान प्रभार मत्स्य पालन पशुपालन डेयरी मंत्रालय चैयरमैन डॉ ओ पी चौधरी जीव जंतु।कल्याण बोर्ड, कमिश्नर AWBI , सेक्रर्टेरी डॉ एस के दत्ता , एसिसेंट डायरेक्टर सुश्री प्राची जैन और सुश्री मोनिका अरोडा भी मौजूद थी कार्यक्रम की शुरुआत आदिवासी दिव्यांगजनो के हाथो से बने द्वि सौर ऊर्जा से संचालित होने वाले दीओं से की।

इस अवसर पर गौ समग्र के संस्थापक श्री भारत भूषण के अनुसार राजस्थान के बीकानेर, जयपुर शहर सहित पन्द्रह राज्यों के गौ समग्र संरक्षण संबंधित स्टाले के माध्यम से पशुपालकों की आय बढाओ अभियान के तहत गोबर शिल्पकार ,पंचग्व्य मूर्तिकार , गौ वैदिक पैंट, गौपैथी, पंचगव्ये सुगंधित दीपक धूप अगरबत्ती सांभरानी कप आकर्षक कोरपरेट किट पैकेजिंग , ए2घी, सोलर ऊर्जा दिया निर्माण, जैविक खाद उत्पादक, गोनाइल, घरेलू गौ उत्पाद, बायो सीएनजी गौ उत्पाद को प्रदर्शित किया गया और इन सभी संस्थाओ को केंद्रीय मंत्री द्बारा सम्मानित किया गया।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *