विधायक सारस्वत ने छह ऑटो टिपर्स को दिखाई हरी झंडी

Share News

बीकानेर, 17 मार्च। श्रीडूंगरगढ़ विधायक श्री ताराचंद सारस्वत ने सोमवार को नगर पालिका श्रीडूंगरगढ़ परिसर से छह ऑटो टिपर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता की मुहिम को घर-घर तक पहुंचाया। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेशभर में इस दिशा में कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि घर-घर कचरा संग्रहण की दृष्टि से यह ऑटो टिपर्स फायदेमंद साबित होंगे। घनी आबादी वाले क्षेत्रों में इनका प्राथमिकता से उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक स्वच्छता की इस मुहिम से जुड़े तथा अपने घर एवं आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखने का संकल्प ले। स्वच्छता कार्यों के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री मानमल शर्मा, अधिशासी अधिकारी श्री अविनाश शर्मा, पार्षद श्री जगदीश गुर्जर, श्री रजत आसोपा, श्री पवन उपाध्याय, स्वच्छता निरोधक श्री हरीश गुर्जर सहित नगरपालिका मंडल के कार्मिक मौजूद रहे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *