“लोकतंत्र में पत्रकारिता का महत्त्व” विषय पर संगोष्ठी आयोजित

Share News

बीकानेर 26 मई।महर्षि नारद जयंती के अवसर पर रानी बाजार स्थित रिद्धि सिद्धि भवन में संगोष्ठी का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री हेम शर्मा ने अपने उद्बोधन में नारद जी की भूमिका बताई जो सर्व कल्याण की भावना से संप्रेषण के माध्यम से सूचनाओं प्रसारित करते थे l भारत जैसे राष्ट्र में निष्पक्ष पत्रकारिता की जरूरत की ओर सभी का ध्यान आकर्षित किया l कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री संतोष जैन ने पत्रकारिता को लोकतंत्र की आत्मा बताते हुए कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता एक नए स्वरूप में कार्यरत है l सत्य का अन्वेषण एक पत्रकार का धर्म है और यह हर परिस्थिति में निभाया जाना चाहिए l

मुख्य अतिथि श्री दिनेश सक्सेना ने अपने उद्बोधन में बताया कि लोकतंत्र में अगर पत्रकारिता को महत्व नहीं दिया गया तो लोकतंत्र डगमगा जाएगा और उन्होंने कहा कि जनकल्याण से जुड़ी खबरों को समाचार पत्रों में पर्याप्त स्थान दिया जाना चाहिए l कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री श्याम सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज का कल्याण एवं मार्गदर्शन करने वाली पत्रकारिता करने की आवश्यकता है । समाज को प्रेरणा मिले ऐसे समाचारों को पर्याप्त स्थान समाचार पत्रों में मिलना चाहिए l कार्यक्रम में विश्व संवाद केंद्र के संयोजक सुरेंद्र राठी द्वारा सभी पत्रकारो को स्मृति चिह्न देकर अभिनंदन किया गया l कार्यक्रम का संचालन अजीत ने किया व अंत में सुमित भाटी ने समस्त अतिथिगणों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *