
बीकानेर 26 जून।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में लाइफ फाउंडेशन संस्था, बीकानेर द्वारा आयोजित 7 दिवसीय योग एवं संस्कार शिविर का समापन 26 जून को उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस शिविर में बच्चों ने न केवल योग की विविध विधाओं में भाग लिया, बल्कि भारतीय संस्कारों एवं ध्यान विधियों से भी परिचित हुए।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पतंजलि बीकानेर जिला प्रभारी उमा शर्मा , सहज मार्ग एवं ब्राइट माइंड अजमेर प्रभारी नेहा रहीं। उन्होंने बच्चों और महिलाओं को योग, ध्यान और जीवन में मूल्यों के महत्व पर प्रेरक जानकारी दी।प्रदेशाध्यक्ष मंजुषा भास्कर ने बताया कि इस शिविर में कुल 15 बच्चों और महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।राजस्थान सचिव रजनीश शर्मा ने बताया कि उमा शर्मा द्वारा योग व प्राणायाम को दैनिक जीवन में अपनाने की सरल व वैज्ञानिक विधियों पर उपयोगी मार्गदर्शन दिया गया।कार्यक्रम प्रभारी आंचल चावला ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को लाइफ फाउंडेशन की ओर से प्रमाण पत्र एवं उपहार भेंट किए गए। विशेष आकर्षण रहा 7 वर्षीय मायरा चावला का अद्भुत योग प्रदर्शन, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।प्रतिभागी बच्चों में –मायरा चावला, किजाशी बंसल, पंथ मक्कड़, अम्बर परिहार, यति गिलहोत्रा, सुदर्शन, करण कपूर, कबीर कपूर, निमिषा, मिशीका सोनी आदि शामिल रहे।विशेष उपस्थिति:उमा शर्मा, नेहा, सुजाता खत्री, अनु गोगिया, आंचल चावला, यशी शर्मा, भारती तलदार, शैली दुग्गल, कैलाश गिलहोत्रा, पूजा मक्कड़, पिंकी, रचना बंसल, निधि गिलहोत्रा, श्वेता, पद्मनी माथुर, शांता भटेजा, नीलम गुप्ता, कल्पना लोरिया आदि ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को गौरव प्रदान किया।