
बीकानेर 28 दिसंबर।लाइफ फाउंडेशन बीकानेर में प्रदेशाध्यक्ष मंजुषा भास्कर के नेतृत्व में गांव रायसर विराट हनुमान जी के प्रांगण में आज कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद को गर्म कपड़े ,20 कंबल 10 शॉल , गर्म मोजे और चप्पल साथ में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।। लाइफ फाउंडेशन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरती दत्ता भी उपस्थित रही।सचिव रजनीश शर्मा ने बताया कि सभी के सहयोग से 10 किलो मूंगफली 5 किलो गजक,फल,बिस्किट्स,और खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।।सहयोगी और उपस्थित सदस्य ओमप्रकाश कपूरिया,मधु गोयल,सीमा छाबड़ा,आंचल ,साहिल,रक्षिता,सान्या,राज कालरा,विमल,पूनम,सुनीता अग्रवाल उपस्थित रहे।