रोटरी क्लब बीकानेर रायल्स ने डोसा बाइट्स के सहयोग से वृद्ध प्रभुजनों को चखाया डोसे का स्वाद

Share News

न जियो तुम धर्मं के नाम पर न मरो तुम धर्मं के नाम पर वतन का धर्म इंसानियत ही है बस जियो तुम वतन के नाम पर। बीकानेर 15 अगस्त।रोटरी क्लब बीकानेर रायल्स ने आज स्वतंत्रता दिवस वृद्ध प्रभुजनों के साथ वृंदावन एन्क्लेव स्थित अपनाघर वृद्धाश्रम में मनाया। क्लब अध्यक्ष रोटे पंकज पारीक द्वारा झंडारोहण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीतों ने प्रभुजनों को थिरकने को मजबूर कर दिया।इस अवसर पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रमेश तांबिया व लोटस डेयरी के एम डी श्री अशोक मोदी ने सभी को सततरवें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। क्लब के चार्टर अध्यक्ष डा मनोज कूड़ी ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। क्लब अध्यक्ष रोटे पंकज पारीक व रोटे जगदीप सिंह औबराय ने रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी।

क्लब के युवा रोटेरियन रोहित हर्षवाल द्वारा अपने जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित प्रतिष्ठान डोसा बाईट्स की ओर से सभी प्रभुजनों को लजीज मसाला डोसा व छाछ उपलब्ध करवाई गई। सभी ने इस नवाचार का लुत्फ उठाया व भूरि भूरि प्रशंसा की। रोटरी क्लब्स के असिस्टेंट गवर्नर रोटे राजेश बवेजा, क्लब सचिव रोटे गोपाल अग्रवाल, रोटे अंकुश चामडिया, रोटे विपिन लड्ढा, रोटे अनिल जोशी, रोटे विशाल गौड़, रोटे राजेश खत्री, रोटे शिव कुमार वर्मा, रोटे सुरेश पारीक, रोटे सुनील चमड़िया व रोटे डॉ पुनीत खत्री ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज की व प्रभुजनों की सेवा कार्य में भाग लिया।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *