
जयपुर 4 अगस्त 2023। जयपुर में राष्ट्रीय पंजाबी महासभा की राजस्थान प्रदेश की कार्यकारिणी आयोजित बैठक संपन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक मेहता जी व राजीव अरोड़ा जी (मुख्य संरक्षक व चेयरमैन लघु उद्योग निगम (राजस्थान सरकार) ने की इस मिटींग में प्रदेश के विभिन्न जिलो से पधारे सभी आंगुतक सदस्यों को जयपुर के सगनलाल डोडा, सुनील बजाज और सुरेन्द्र परनामी ने पंजाबी दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया अलवर से प्रदेश संगठन सचिव रमेशकुमार आहुजा के अनुसार निम्न मुद्दो पर मुख्य मुंत्री से मांग पत्र का ज्ञापन दिया जाएगा (1) पंजाबी खञी अरोड़ा कल्याण आयोग की मांग. (2)अरोड़ वंश के संस्थापक श्री अरुट महाराज जी के नाम से जंयती पर सरकारी अवकाश घोषित करने की मांग। (3) राजस्थान में जनसंख्या के अनुपात के आधार पर राजनैतिक नियुक्तियां करने की मांग (4) राजस्थान पंजाबी भाषा ऐकेडमी का चैयरमेन नियुक्त करने की मांग। प्रदेश सचिव प्रेमप्रकाशखत्री(बीकानेर) के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मेहता ने सुरतगढ से श्रीमती पुजा भारती छाबड़ा को राजस्थान प्रदेश महिला अध्यक्ष एवं बीकानेर के उद्योगपति श्रीगोविंद ग्रोवर को राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष बनाने की घोषणा की श्रीगंगानगर से राकेश आहुजा,बीकानेर से सतीश कुमार खत्री, उदयपुर रमण कुमार सूद,जयपुर से गुलशन बाघला और सीकर से सुरेंद्र त्रेहान आदि ने अपने अपने विचार रखे सभी आगुंतकों को प्रदेश संयोजक अरविन्द मिढ्ढा(बीकानेर) ने धन्यवाद दिया इसके अलावा सभा में गंगाधर मेंहदीरता और गौरव छाबडा राष्ट्रीयसलाहकार डा.रमेश मदान और मधुसुदन बवेजा आदि उपस्थित थे।