राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर की कड़ी कार्रवाई की मांग

Share News

बीकानेर दिनांक 24 अप्रैल। दिनांक 22.04.2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के पास बसरा घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या कर दी गई, जिसमें दो नेपाली नागरिक व कई स्थानीय लोग भी शामिल हैं। मंच के जिला संयोजक आदित्य बिश्नोई ने बताया कि यह घटना सम्पूर्ण भारतवर्ष को झकझोर देने वाली है।स्वदेशी जागरण मंच, बीकानेर इस जघन्य आतंकवादी कृत्य की कड़ी निंदा करता है एवं केंद्र सरकार से यह मांग करता है कि:1. दोषियों को चिन्हित कर शीघ्रातिशीघ्र कड़ी सजा दी जाए।2. इस घटना की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच करवाई जाए।3. शहीदों के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा राशि प्रदान की जाए।4. पर्यटकों की सुरक्षा के लिए ठोस व प्रभावी रणनीति बनाई जाए।5. ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु आतंकवाद के समूल नाश के लिए कठोर कदम उठाए जाएं।6. इस त्रासदी के शोक में समस्त राष्ट्र में 2 मिनट का मौन व समस्त धार्मिक स्थलों पर शांति प्रार्थना का आयोजन किया जाए।स्वदेशी जागरण मंच सम्पूर्ण राष्ट्र में आर्थिक व सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के साथ-साथ राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध है। हम इस दुखद घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और शोक संवेदना प्रकट करते हैं।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *