राजस्थान प्रयोगशाला सहायक संघ का जिला सम्मेलन 26 सितम्बर को होगा आयोजित

Share News

बीकानेर, 25 सितम्बर 2025।राजस्थान प्रयोगशाला सहायक संघ, जिला शाखा बीकानेर द्वारा आयोजित जिला सम्मेलन दिनांक 26 सितम्बर 2025 को प्रातः 10:00 बजे से राजकीय शहीद मेजर जेम्स थॉमस उच्च माध्यमिक विद्यालय (सिटी स्कूल), तुलसी सर्किल, मॉडर्न मार्केट, बीकानेर में सम्पन्न होगा।इस सम्मेलन में जिलेभर से प्रयोगशाला सहायक एवं पदाधिकारी भाग लेंगे। कार्यक्रम में नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत प्रयोगशालाओं की भूमिका, भविष्य की स्मार्ट व वर्चुअल लैब्स तथा शिक्षा में नवाचार व तकनीकी प्रयोग पर विशेष चर्चा होगी।

संघ का मानना है कि नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों को केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित न रखकर उन्हें अनुभवात्मक शिक्षा, वर्चुअल लैब्स, और इनोवेशन आधारित प्रयोगशालाओं से जोड़ेगी, जिससे वे भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हो सकें।इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रयोगशाला सहायकों का सम्मान भी किया जाएगा। यह जानकारी अखिल पंचारिया, ( जिलाध्यक्ष), विनय त्रिपाठी (प्रदेश उपाध्यक्ष), मनोज चौधरी (प्रदेश प्रचार मंत्री),जतिन सोलंकी (जिला कोषाध्यक्ष), शुभम बिस्सा (जिला उपाध्यक्ष), दीक्षा गुर्जर (महिला मंत्री) ने दी।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *