“राजस्थानी – रास” में स्टूडेंट्स, टीचर्स, पेरेंट्स एवं अतिथियों ने जमकर उठाया आनंद

Share News

बीकानेर 29 मार्च।उपनगरीय क्षेत्र गंगाशहर की प्रतिष्ठित स्कूल श्री गोपेश्वर विद्यापीठ द्वारा शनिवार को आयोजित किए गए “राजस्थानी – रास” कार्यक्रम में स्टूडेंट्स, टीचर्स एवं पेरेंट्स के साथ साथ अतिथियों ने भी जमकर एंज्वॉय किया। विद्यापीठ के समन्वयक गरिराज खैरीवाल ने बताया कि गणगौर पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए इस अभिनव आयोजन में राजस्थान के स्थापना दिवस, भारतीय नव – वर्ष, चैत्र नवरात्रि, चेटीचंड, ईद-उल-फितर एवं नए वित्तीय वर्ष का सेलीब्रेशन भी किया गया। उन्होंने बताया कि पूरे 3 घंटे तक चले इस अभिनव कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के दौर अनवरत चलते रहे। गणगौर एवं राजस्थानी लोक नृत्यों की मनभावन प्रस्तुतियों को देखकर कार्यक्रम के अतिथि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रूणिया बड़ा बास की प्रधानाचार्या श्रीमती चंद्रकला चौधरी, समता समग्र आरोग्यम संस्थान की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नेहा जैन, आर्ट ऑफ लिविंग की प्रशिक्षिका दमयन्ती सुथार एवं राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. वत्सला गुप्ता भी थिरकने से नहीं रूक सके। सभी अतिथियों नेे भी हमारी सांस्कृतिक विरासत की पहचान राजस्थानी लोकगीतों पर जमकर नृत्य किए। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम को अत्यंत ही डिसेंट और एंज्वॉयफुल बताते हुए कहा कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को ऐसे आयोजनों से ही सहेजा जा सकेगा। शाला – प्रधान भंवरी देवी ने बताया कि इस अवसर पर सात श्रेणियों में बेस्ट पार्टिशिपेट, बेस्ट स्माइल, बेस्ट डांस, एवं बेस्ट कॉस्ट्यूम के पुरस्कार दिए गए। पेरेंट्स कैटेगरी में दिव्या राजपुरोहित, निकी अग्रवाल, भगवती पारख, ज्योति सुथार एवं रेखा बाणिया ने अवार्ड हासिल किए। मिक्स कैटेगिरी में प्रियंका उपाध्याय, खुशी शर्मा एवं कनिष्का सोनी को सम्मानित किया गया। प्री प्राइमरी कैटेगरी में नव्या सेवग, छत्रपति शर्मा, देवांशी कंसारा एवं शांति भादाणी, प्राईमरी कैटेगरी में प्रियांशी अग्रवाल, नेहा देरासरी, आशा सुथार एवं वैष्णवी पुरोहित, भाविका प्रजापत, पीहू अग्रवाल, परी जीनगर, मिसिता जीनगर, एवं नम्रता सोनगरा, अपर प्राईमरी कैटेगरी में भव्या सुथार, गुंजन राजपुरोहित, पूनम सुथार, भावना सुथार, कविता प्रजापत एवं सीया जीनगर तथा सैकेंडरी कैटेगरी में नंदिनी बाणिया, कीर्ति टाक एवं गंगा को सम्मानित किया गया। समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके परिचय प्रस्तुत किए तथा आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। सभी अतिथियों को तिरंगी पताका एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका भंवरी देवी ने स्वागत-अभिनंदन किया। अश्लेषा खैरीवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ शाला प्रधान, अतिथियों, अभिभावकों एवं शाला की अध्यापिकाओं नेमाँ सरस्वती, गणगौर इत्यादि की पूजा अर्चना के साथ किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों, टीचर्स एवं अतिथियों को राजस्थान दिवस शपथ ग्रहण करवाई गई। कार्यक्रम में रमेश कुमार मोदी, विष्णु नायक, संतोष कुमार आचार्य एवं गणेश सियाग भी उपस्थित रहे। मंच संचालन कैलाश पंवार ने किया।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *