
बीकानेर 15 मार्च।राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर के वॉटर अवेयरनेस फ़ॉर्म के नोडल अधिकारी तथा ELC क्लब के प्रभारी अधिकारी एस एल राठी के नेतृत्व में आज पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के अंतर्गत “मेरा पहला वोट देश के नाम” Theam पर हुए कार्यक्रम में श्री राठी ने विद्यार्थियों को वोटर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और वोट के महत्व के बारे में जानकारी दी।

स्वीप कोर्डिनेटर डॉक्टर वाई बी माथुर ने EVM मशीन की विस्तार से जानकारी दी कोऑर्डिनेटर श्री गोपाल जोशी द्वारा स्वीप के विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी और सभी स्टाफ़ सदस्य एवं विद्यार्थियों को अपने वोट के बारे में कैसे पता किया जाए और विभिन्न प्रकार के ऐप्स (VHA, C Vigil etc) के बारे में बताया कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान श्री के के सुथार द्वारा सभी विद्यार्थियों और स्टाफ़ सदस्यों को सभी मतदाता मतदान ज़रूर करेंगे से सम्बंधित शपथ दिलवाई इस कार्यक्रम के दौरान स्वीप आकृति की मानव श्रृंखला बनायी गई और सभी स्टाफ़ सदस्य एवं विद्यार्थियों ने EVM मशीन में वोट कास्ट किया