
बीकानेर 21 मार्च।राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में प्राचार्य के के सुथार के नेतृत्व में एक सप्ताह का कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ । सिविल अभियांत्रिकी विभाग के द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक सप्ताह का कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ जिसमे फील्ड विशेषज्ञों द्वारा टोटल स्टेशन व DGPS का प्रशिक्षण देकर विद्यार्थियों द्वारा सर्व कार्य करवाया गया |विभागाध्यक्ष सिविल सुमित राज भाटी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषयों पर विशेष व्याख्यान आयोजित करवाए गए | जिसमें टेक्नोक्राफ़्ट प्राइवेट लिमिटेड के राहुल मिश्रा द्वारा बीकानेर शहर में चल रहे सीवर लाइन के ट्रेंचलेस प्रोसेस और ब्लास्टिंग विधियों को बताया गया व एल.टी एकैडमी के इंजी. लालिन टाक द्वारा ऑटोकैड व अन्य सिविल इंजीनियरिंग सॉफ्टवेर के बारे में बताया गया । कोर्स कॉर्डिनेटर मनोज कुमार सुथार ने बताया कि प्रशिक्षण सप्ताह के अंतिम दिन विद्यार्थियों को इंडस्ट्रियल विज़िट के लिए ले जाया गया | इस दौरान महाविद्यालय के पूर्व छात्र व सेवानिवृत्त सहायक अभियंता इंजी. अरुण वैध द्वारा बिछवाल वाटर फ़िल्टर प्लांट और हुसंसर लिफ्ट कैनाल को दिखाया गया व इसकी क्रियाविधि समझायी गई । इस कार्यक्रम में प्रवक्ता शिवदयाल सिंह, हुक्माराम, सर्वेयर दशरथ आर्य ,सुरेंद्र स्वामी व श्याम सुंदर उपस्थित रहे ।