रक्तवीरों के परिवार के बच्चों को शिक्षा हाई स्कूल में प्रवेश के समय एडमिशन व रजिस्ट्रेशन फ़ीस में मिलेगी 100 प्रतिशत छूट

Share News

बीकानेर 24 फ़रवरी। शिक्षा हाई स्कूल, बीकानेर परिसर में विद्यालय तथा बीकाणा ब्लड सेवा समिति के बीच सामाजिक कल्याण की भावना से शिक्षा हाई स्कूल और बीकाणा ब्लड सेवा समिति के पदाधिकारियों के बीच मंत्रणा हुई। इसमें बीकाणा ब्लड सेवा समिति के अध्यक्ष रवि पारीक, पदाधिकारी प्रवीण गहलोत और घनश्याम कुचेरिया तथा शिक्षा हाई स्कूल की तरफ़ से अध्यक्ष रोचक गुप्ता व प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा, अकादमिक इंचार्ज विभा पडिहार के साथ सामाजिक कार्यकर्ता महेश व्यास, गोपाल व्यास व आध्यात्मिक गुरु राम कुमार व्यास के बीच में चिंतन किया गया कि बीकाणा ब्लड सेवा समिति द्वारा बीकानेर में आवश्यकता पड़ने पर जन-कल्याण हेतु रक्तदान जैसा महान कार्य बखूबी निभाया जा रहा है।

ऐसे रक्तवीरों के परिवारों को शिक्षा के क्षेत्र में भी विशेष प्रोत्साहन मिलना चाहिए। ऐसे में शिक्षा हाई स्कूल, बीकानेर की तरफ़ से सभी रक्तवीरों के परिवार के बच्चों को विद्यालय में प्रवेश के समय एडमिशन व रजिस्ट्रेशन फ़ीस में 100 प्रतिशत छूट और दो या दो से अधिक बच्चों के पढ़ने पर सिबलिंग योजना के तहत भी 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी। उपरोक्त प्रस्ताव सहर्ष स्वीकार किया गया। संस्थान में सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों द्वारा शिक्षा हाई स्कूल, बीकानेर के इस कदम की सराहना की गई।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *