मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में बीकाजी ग्रुप के सहयोग से लगे नए आर.ओ. तथा वाटर कूलर
संभागीय आयुक्त की प्रेरणा से भामाशाह किया सहयोग

Share News

बीकानेर, 15 नवंबर । संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन की प्रेरणा से सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के छात्रावासों में विद्यार्थियों को शुद्ध व शीतल पेयजल उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई है।
मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. संजीव बुरी ने बताया कि संभागीय आयुक्त की प्रेरणा से बीकाजी ग्रुप द्वारा इन विद्यार्थियों के हॉस्टल के लिए 6 वाटर कूलर और 17 आर ओ लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 6 छात्रावासों में नए आर ओ व वाटर कूलर स्थापित कर दिए गए हैं जबकि गर्ल्स हॉस्टल में एक नया आर ओ स्थापित किया गया है। वहीं 2 वाटर कूलर ठीक करवाए जा रहे हैं। न्यू यूजी छात्रावास में 13 वाटर कूलर लगे हुए हैं, जिनमें से 10 को ठीक करके उनमें नए आरओ लगाए गए हैं, जो वर्तमान में सही तरीके से काम कर रहे हैं। प्राचार्य ने बताया कि संभागीय आयुक्त की पहल पर बीकाजी ग्रुप ने यह सहयोग दिया। इससे छात्र छात्राओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जा सकेगा। विद्यार्थियों ने इसके लिए संभागीय आयुक्त व भामाशाहों का आभार व्यक्त किया है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *