मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में बाड़मेर में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन

Share News

बीकानेर, 25 मार्च। राजस्थान स्थापना समारोह की शुरुआत मंगलवार को राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन से हुई। सम्मेलन का आयोजन मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में बाड़मेर में हुआ। रवींद्र रंगमंच पर इसका सीधा प्रसारण किया गया।जिला स्तरीय कार्यक्रम में बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजनांतर्गत जिले की तीन मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित की। साथ ही राजीविका द्वारा जिले के 361 महिला स्वयं सहायता समूहों के क्षमता वर्धन के लिए रिवाल्विंग फंड और कम्यूनिटी इन्वेस्टमेंट फंड के तहत 2.04 करोड़ की राशि हस्तांतरित की गई। इसी श्रृंखला में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजनान्तर्गत सात महिलाओं को ई-कुकटॉप का वितरण किया‌। कार्यक्रम में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री जसवंत सिंह, श्रीमती सुमन छाजेड़, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक श्री सुभाष बिश्नोई, महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना, गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. विमला डुकवाल, राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक श्री दिनेश चंद्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *