
बीकानेर 15 जुलाई। मानव अधिकार सामाजिक कल्याण संघ की ओर से रविवार को प्रातः 11:30 बजे स्थानीय रिद्धि-सिद्धि भवन मैं पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।मानव अधिकार सामाजिक कल्याण संघ की संस्थापक उषा कँवर ने बताया कि पत्रकार सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी होंगी व कार्यक्रम की अध्यक्षता बीकानेर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सिंथेसिस इंस्टीट्यूट के संस्थापक मनोज बाजाज व उप निदेशक जनसंपर्क, हरि शंकर आचार्य। होंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवियों के साथ मानव अधिकार सामाजिक कल्याण संघ के पदाधिकारी कार्यकर्ता व सदस्य मौजूद रहेंगे।