
बीकानेर 14 अक्टूबर।मानवाधिकार सुरक्षा संघ बीकानेर इकाई द्वारा श्री भीम अनाथ आश्रम में भोजन और अन्य जरूरी सामग्री बच्चों के लिए पहनने के जूते व फल फ्रूट का वितरण किया गया।संघ की ममता सिंह ने बताया कि माधुरी शर्मा ने भोजन की व्यवस्था की तथा संस्था के अश्विनी सिंगारिया और गणेश सोलंकी के द्वारा बच्चों को जूते वितरित किए गए।इस अवसर पर आश्रम के चांद खां ने बताया कि इस आश्रम में गरीब परिवार के व अनाथ बच्चे रहते है इस आयोजन में अरुण,अग्रवाल किशन जोशी, मंगल जोशी,यामिनी सोनी,मधु सोनी, मनमोहन शर्मा विनय अग्रवाल, मंजू जैन,विजय पंवार,विजय सिंह राजपुरोहित सभीं ने मिलकर सहयोग किया ममता सिंह ने बताया संस्था ऐसे आयोजन गरीबों के लिए व जरूरतमंदों के लिए आगे भी करती रहेगी।