
बीकानेर 4 सितंबर।मानवाधिकार सुरक्षा संघ के हारित हरिश्चंद्र के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के नेतृत्व में विवेक ओबेरॉय जो की मानवाधिकार सुरक्षा संघ के मुख्य संरक्षक हैं,का जन्मदिन बहुत धूमधाम से ऑफिस में मनाया गया।मानवाधिकार सुरक्षा संघ की समस्त बीकानेर टीम की तरफ से मुख्य संरक्षक विवेक ओबेरॉय को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी।प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना ने कहा कि मानवाधिकार सुरक्षा संघ सामाजिक हितों और मानव के अधिकारों के लिए कार्य करती है।वह इसी तरह से तरक्की पाएं व उन्नति करते रहे और हमारी मानवाधिकार सुरक्षा संघ इसी प्रकार से सामाजिक कार्यों में लगी हुई हैं।समाज के हित के लिए कार्य करती रहे इस कार्यक्रम में मोनिका शर्मा,विजय मूंगिया,सरस्वती भार्गव,विजय स्वामी अर्चना सक्सेना,कंचन प्रजापत,सरिता चौधरी,किशन जोशी महेंद्र,सुनीता जेठवा, गीता,चित्रा सिंह, टीना, मुस्कान आदि सम्मिलित रहे।