मानवाधिकार सुरक्षा संघ ने पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लेकर किया पोधारोपन

Share News

प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के नेतृत्व मे आज शाम बीकानेर ग्रामीण हाट में पौधारोपण किया गया. 

 पर्यावरण की सुरक्षा के लिए समय-समय पर पौधा रोपण  करना अनिवार्य है ताकि स्वच्छ वायु और आक्सिजन सभी प्राणियों को मिलती रहे इसी उद्देश्य से मानवाधिकार सुरक्षा संघ ने ये आज पौधा रोपण किया पौधारोपण आज की पीढ़ी की सबसे बड़ी मांग है जरूरत है ताकि आने वाली पीढ़ियों को भी इसका लाभ मिलता रहे  और हमारा देश प्रदूषण मुक्त हो सके बदती आबादी और प्रदूषण को देखते हुए पौधे लगाना आज की मांग है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीकानेर अध्यक्ष विजय मुंगिया और उपाध्यक्ष ममता सिंह जी ने भी बहुत बढ़-चढ़कर पौधे लगाने का कार्य किया l प्रदेश अध्यक्ष अर्चना जी सक्सेना  ने कहां की पेड़ हमारे जीवन का आधार है समय समय पर अपने जन्मदिवस या खास दिन के उपलक्ष पर पौधे जरूर लगाएं

प्रमोटर अमित मित्तल सर शशि गुप्ता जी और ग्रामीण हाट के रखरखाव करने वाले सत्यनारायण  ने भी मानव अधिकार सुरक्षा संघ की पौधा रोपण में  सहायता की। कई तरह के पौधे जैसे अशोक ,बेल गैंदा, सदाबहार ,गुड़हल,मीठा नीम,  पीपल आदि के पौधे लगाए गए

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *