
मानवाधिकार सुरक्षा संघ की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार और अनिल सिंह भाटी जी के नेतृत्व में आज पी. बी. एम. अस्पताल के शिशु अस्पताल में गर्मी के बढ़ते प्रकोप मे कुछ राहत देने के लिए सुपरिटेंडेंट पी के बैरवाल और मुकेश बेनीवाल को 5 पंखे भेंट किए । प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना ने संदेश दिया की सेवार्थ परमो धर्म इस सिद्धांत का हम सभी पालन करें यह हमारा नैतिक कर्तव्य है जिला अध्यक्ष विजय मुंगिया ने कहा जहा तक हो सके जरूरत मंद का ध्यान रखें और समय समय पर जरूरतमंदों की सहायता करे अनिल जी भाटी ने कहा की ऐसे सामाजिक कार्य और जरूरतमंद को लाभान्वित करने के लिए हम और हमारी सोसाइटी वचनबद्ध रहेगीकार्यक्रम में मानवाधिकार सुरक्षा संघ की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना जी और जिला अध्यक्ष विजय मुंगिया जी मौजूद रहे । सहयोग कर्ता समाजसेवी सोहन लाल जी बैद, सुशील जी बैद, पदमजी बैद, अभिषेक बैद और अभिनव बैद ने सहयोग दिया