मांगे पूरी नहीं होने पर किसान करेंगे आंदोलन

Share News

बीकानेर 18 अक्टूबर।जिला कांग्रेस कमेटी (देहात) के जिला अध्यक्ष विशनाराम सियाग के नेतृत्व में शनिवार को बीकानेर जिले में एम.एस.पी पर फसलों की खरीद नहीं होने से किसानों को हो रही परेशानी के संबंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया है कि दिनांक 18.10.2025 से राजफैड के द्वारा द्वारा सम्पूर्ण राजस्थान में मूंगफली की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद किये जाने हेतु टोकन जारी किया जाना शुरू किया है लेकिन समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की वेबसाइट बंद पड़ी हैं। आज धनतेरस का दिन है व दिपावली का त्यौहार है, ऐसे समय में हमारे क्षेत्र का अन्नदाता लाईन लगाकर धूप में ई-मित्र के बाहर खड़ा है। पिछले वर्ष भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में भ्रष्टाचार हुआ था तथा हमने बार बार प्रशासन व संबन्धित विभाग को चेताया था। वर्तमान में भी कुछ लोगों के द्वारा संचालकों से साठगाठ कर पहले ही टोकन काट लिये जाते है और हमारे जिले का कोटा भी फर्जी तरीके से टोकन काटकर पूरा कर दिया जाता है। जिससे मेहनतकश अन्नदाता अपनी फसल को समर्थन मूल्य पर बेचने से वंचित रह जाता है। जिससे जिलेभर के किसान परेशान है और लावणी के सीजन के दौर में ईमित्र की दुकानों पर कतारबद्ध बैठे हैं। कुछ लोगों के द्वारा किये जा रहे फर्जीवाडे को रोका जाये एवं टोकन वितरण हेतु प्रत्येक ई-मित्र का कोटा निर्धारित कर एवं कितनी खरीद होगी जिलावार उसकी सूची प्रत्येक ई-मित्र पर चस्पा की जाये। प्रशासन से अनुरोध किया गया कि राजस्थान सरकार और राजफैड अधिकारियों से शीघ्र वेबसाइट को सुचारु कर किसानों को राहत प्रदान करें अन्यथा किसानों को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *