महिला शक्ति सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Share News

बीकानेर 29 सितंबर।विलिएंट पब्लिक सेकेंडरी स्कूल,एफसीआई गोदाम के पास,चुंगी चौकी, बंगला नगर, बीकानेर में नवरात्रि के पावन पर्व एवं माता रानी के आशीर्वाद से महिला शक्ति सम्मान समारोह* का आयोजन विलियंट पब्लिक सेकेंडरी स्कूल बीकानेर द्वारा किया गया जिसमें *मुख्य अतिथि सुमन छाजेड़, जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, बीकानेर और विशिष्ट अतिथि डॉक्टर बेनजीर अली, डॉक्टर शमीम अख्तर, शबनम बानो मजदूर नेता और लक्ष्मी गुप्ता थी* इनके द्वारा समाज के चिकित्सा विभाग, नगर निगम,आंगनबाड़ी, राजस्थान पुलिस आदि क्षेत्रों की लगभग 50 से अधिक महिलाओं का मोमेंटो देकर सम्मान किया गया और प्रोग्राम की समस्त व्यवस्था *हसन अली गौरी पूर्व पार्षद, प्रहलाद सिंह चौधरी,मकबूल खान, हरि जाट, रिजवान खन्ना, कादिर गौरी और आरिफ गौरी* ने की और प्रोग्राम के आखिर में स्कूल की *डायरेक्टर रमनदीप चौधरी* द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया और मंच संचालन नाजिया मैडम ने किया है

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *