महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज मे अंतिम वर्ष की छात्राओं को दी विदाई

Share News

बीकानेर 23 मई।राजकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर में अंतिम वर्ष की छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित हुआ l कार्यक्रम में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने अपनी सीनियर छात्राओं को विदाई पार्टी दी जिसके तहत कई खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मिस फेयरवेल का आयोजन हुआ l। कार्यक्रम में नृत्य प्रतियोगिता हुई जिसमें चंचल, लावण्या, पूनम, कुमकुम, इशिता, नंदिता ने प्रस्तुति दी l कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण मिस फेयरवेल रहा जिसमें निर्णायक पूर्व छात्रा महक कसेरा रही l कार्यक्रम में रैंप वॉक, इंट्रोडक्शन जैसे कई प्रतियोगिता हुई l कॉस्ट्यूम डिजाइन की छात्रा विदुषी डागा मिस फेयरवेल चयनित हुई तथा मिस कॉन्फिडेंस इलेक्ट्रॉनिक्स की दिव्य रही एवं मिस पर्सनेलिटी टेक्सटाइल डिजाइन की नंदिता पारीक रही l कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती दीप्ति कश्यप ने छात्राओं को संबोधित करते हुए सदैव मेहनत करके आगे बढ़ने को कहा एवं संस्था से जुड़े रहने का कहा l

छात्र शाखा प्रभारी श्रीमती नीलम राजपुरोहित ने छात्राओं के इस आयोजन को सराहा तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की l कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष श्रीमती वंदना खट्टर, श्री अरुण बाकोलिया, भूमिका परमार, सुशीला बाटन, मंजू सुथार, सुमन शर्मा, सुशीला चौधरी, सुशीला शर्मा, सुमन शर्मा, रक्षित गुप्ता, वीरेंद्र प्रताप उपस्थित रहे l महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ उमाकांत व्यास ने बताया कि उक्त कार्यक्रम तृतीय वर्ष की छात्राओं के लिए जूनियर छात्राओं ने आयोजित किया जिसमें छात्राओं ने खूब उत्साह से भाग लिया lकार्यक्रम का संचालन भूमिका सेवड़ा और प्रार्थना बोहरा ने किया

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *