महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की छात्रा सौम्या कौशिक हुई पुरस्कृत

Share News

बीकानेर 21 फ़रवरी।महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा संचालित “स्कूल आफ लॉ”( विधि विभाग) की पंचम सेमेस्टर की छात्रा सौम्या कौशिक ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर में भाग लेने पर वेस्ट ज़ोन से चयन किया गया है। मीडिया प्रभारी “स्कूल आफ लॉ” डॉ. अल्पना शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा विधिक प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा आयोजित “कंनेक्टिग विद दी कॉज़ेज़” नामक शीर्षक पर राष्ट्रवापी प्रतियोगिता में सौम्या कौशिक द्वारा बनाये लघु वीडियो को “सर्वश्रेष्ठ लघु वीडियो “से पुरस्कृत किया गया। लघु वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे छोटे गरीब बच्चों का अवैध रूप से काम करने के लिए शोषण किया जाता है, और कैसे नालसा की योजनाएं उन्हें बचाती है। उन्हें नया जीवन देती है। नालसा की योजनाएं लोगों को जागरूक करने का कार्य करती है। असहाय और जरूरतमंदों को नि:शुल्क न्याय प्रदान करने का कार्य भी करती है। नालसा द्वारा देश को 4 ज़ोन में बांटा गया है। जिसमें राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर को पश्चिमी ज़ोन में रखा गया है। इस अवसर पर आचार्य प्रो. मनोज दीक्षित कुलपति, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर ने सौम्या कौशिक को बधाई व आशीर्वचन देते हुए कहा कि हमें हमारे विद्यार्थियों पर गर्व है, विद्यार्थी इसी प्रकार विश्वविद्यालय परिवार व अपने परिवार का नाम रोशन कर अपना भविष्य उज्जवल करें।इसी क्रम में प्रो.रविंद्र मंगल डायरेक्टर “स्कूल ऑफ लॉ” ने भी सौम्या के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है ।युवा जागरुक होंगे तो देश उन्नति करेगा ।युवाओं को अपनी ऊर्जा का उपयोग सकारात्मक कार्यों में करना चाहिए ।इस अवसर पर डॉ. सीमा जैन ,राहुल यादव, मोनिका पँवार, वर्षा पँवार, सुमन चौधरी, डॉ. प्रदीप कच्छावा, डॉ.ललित पुरोहित डॉ. धीरज कल्ला ,गणेश सुथार , बीरेंद्रसिंह आदि उपस्थित रहे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *