
बीकानेर/17 फरवरी 2025/ महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत कार्यरत कार्मिकों ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहनलाल को मांग पत्र सोपा।जिलाध्यक्ष रामनिवास बिश्नोई ने बताया कि कर्मचारियों ने लेकर मांग पत्र में अपनी मांग रखी जिसमें एस ओ पी की समय सीमा बढ़ाने संविधान रोज 2022 के बिंदु संख्या 20 में वित्तीय वर्ष 2025 26 में 2 वर्ष की शिथिलता एवं लोक विज्ञापन योग्यता के कारण वंचित कार्मिकों की शिथिलता सहित पंचायत राज में सृजित पदो पर जिले के 65 कार्मिक जिनके दस्तावेज सत्यापन स्वास्थ्य परीक्षण तथा संपूर्ण कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है।उन्हें सरजीत पदों पर नियमित कारण के आदेश जारी करने की मांग की साथ ही आगामी कार्य योजना से अवगत कराया। बिश्नोई ने बताया कि आगामी 20 फरवरी 2025 को सरकार द्वारा मांगे नहीं मानने पर एक दिन का अवकाश लेकर कार्य बहिष्कार किया जाएगा।3 मार्च से लगातार सामूहिक अवकाश व कार्य बहिष्कार व कार्मिक अनशन एवं भूख हड़ताल पर जाएंगे।राज्य सरकार कर्मचारियों की मांगों को लेकर संवेदनशील है तथा इसी सत्र में नियमित कारण आदेश जारी करवाने की मांग की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहनलाल ने कर्मचारियों की मांग सरकार तक पहुंचाने की बात कही। इस अवसर पर जयकुमार तिवारी, हवा सिंह,दिलीप कुमार, विनोद लालवानी,रिचा गुप्ता, श्यामसुंदर व्यास तुलसीदास बोहरा, गोपाल जोशी उपस्थित रहे।