
बीकानेर 14 जनवरी।वी.आर.फाउंडेशन और लाइफ फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आज मकर संक्रांति पर किया गया दान पुण्य वी.आर.फाउंडेशन औरऔर लाइफ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान मे वी आर फाउंडेशन और की डायरेक्टर फाउंडर चेयरमैन अर्चना सक्सेना और लाइफ फाउंडेशन की राजस्थान अध्यक्ष मंजूषा भास्कर के नेतृत्व मेंआज शिवबाड़ी मंदिर के पास परिसर में जरूरतमंद महिलाओं के साथ दान पुण्य का कार्य किया गया फाउंडर डायरेक्टर अर्चना सक्सेना ने कहा कि मकर संक्रांति का शुभ त्योहार आपके जीवन में लाएं खुशियां अपार, तिल-गुड़ की खुशबू रिश्तों में लाए मिठास हमारे जीवन में मलमास के अवसर पर और विशेष कर संक्रांति के अवसर पर दान पुण्य का अलग ही महत्व होता है।

इस महत्व को ध्यान रखते हुए आज दान पुण्य का कार्य किया गया लाइफ फाउंडेशन की राजस्थान अध्यक्ष मंजुषा भास्कर ने कहा कि मकर संक्रांति हिंदुओं का एक प्रमुख पर्व है, जो पौष मास में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मनाया जाता है मकर संक्रांति के दिन स्नान और दान-पुण्य जैसे कार्यों का विशेष महत्व होता है l वी आर फाउंडेशन और की प्रोजेक्ट मैनेजर चित्र वर्मा ने बताया कि कि आज दोनों संस्थाओं ने मिलकर बहुत ही धूमधाम से और प्रेम के साथ इस त्यौहार को मनाया है हम मकर संक्रांति की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।