मंडा इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी रायसर, बीकानेर में महिला सशक्तिकरण विषय पर राष्ट्रीय कॉन्फ़्रेन्स का सफल आयोजन

Share News

बीकानेर,24 मार्च।मदर्स एल एस कर्मा फाउंडेशन ,मंडा कॉलेज तथा मंडा इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 24 मार्च 2023 को महिला सशक्तिकरण इन इंडिया विषय पर राष्ट्रीय कॉन्फ़्रेन्स के प्रथम चरण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस सम्मेलन की मुख्य अतिथि बीकानेर की पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्विनी गौतम, गेस्ट ऑफ़ ऑनर डॉक्टर विजय सी गुप्ता, प्रिंसिपल एमएस कॉलेज व डॉक्टर दिव्या जोशी सह आचार्य डूंगर महाविद्यालय बीकानेर एवं स्पेशल गेस्ट डॉ. शारदा चौधरी, सेवानिवृत्त प्रोफेसर स्त्री रोग विशेषज्ञ ,पीबीएम बीकानेर रहे। अतिथियों का स्वागत मदर्स एल एस कर्मा फ़ाउंडेशन की संरक्षक श्रीमती लक्ष्मी मंडा व अध्यक्ष डॉ.सुमन चौधरी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती तेजस्विनी गौतम द्वारा अपने उद्बोधन में शिक्षा , अवसरों की समान उपलब्धता , परिश्रम , सकारात्मक विचारों व कार्यशैली से नारी को सशक्त होने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला पुलिस अधीक्षक ने अपने उद्बोधन में कहा लड़के और लड़कियों को शुरू से ही आगे बढ़ने के समान अवसर देने चाहिए ताकि आगे चलकर समाज सशक्त हो सके । पारिवारिक सामंजस्य पर भी ज़ोर दिया। डॉ. विजय सी गुप्ता प्रिंसिपल एमएस कॉलेज बीकानेर ने महिला सशक्तिकरण पर अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि महिलाओं को शैक्षिक उत्थान के अवसर प्रदान कर उन्हें सशक्त किया जा सकता है ।डॉ. दिव्या जोशी सह आचार्य डूंगर कॉलेज बीकानेर ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लिए उनको अधिकार व स्वायत्तता दिये जाने जाने पर ज़ोर दिया।इसी प्रकार डॉक्टर शारदा चौधरी ने अपने उद्धबोधन में सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान व सशक्तिकरण के लिए चलायी जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला ।

इस सम्मेलन में डॉ मीनाक्षी चौधरी ,श्रीमती शिवरी चौधरी ,डॉ सूची गुप्ता ,डॉ अंशुमाला, डॉ रितु ,डॉ नीलम जैन ,डॉ सुनीता , डॉ प्रीति चौधरी , श्रीमती नीलम बेनीवाल ,श्रीमती गीतू घोड़ेला ,श्रीमती सुनीता चौधरी , डॉ अजन्ता गहलोत ,डॉ शशि वर्मा, श्रीमती सुमन लेखा , श्रीमती कंचन ,श्रीमती जया जाखड़ तथा श्रीमती सुधा आचार्य एवं एलएस कर्मा फ़ाउंडेशन के सभी पदाधिकारी ,मंडा इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी व मंडा कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। सैकड़ों नारी शक्ति की उपस्थिति ने इस सम्मेलन के उद्देश्य “सशक्त नारी ,सशक्त समाज ” को साकार किया व सफल बनाने पर ज़ोर दिया। प्रांगण में उपस्थित सभी नारी शक्ति को तुलसी के पौधे व कपड़े के बैग प्रदान किए गए। पर्यावरण व समाज को स्वच्छ बनाने का प्रण लिया गया।मीडिया की उपस्थिति ने कार्यक्रम की सफलता में अपना योगदान दिया।सेमिनार में श्रीमति निधि चौधरी IAS जॉइंट कमिशनर GST मुंबई ने ऑनलाइन कॉन्फ़्रेन्स को ज्वाइन किया और महिला सशक्तिकरण पर अपने विचारों को साझा किया।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *