
बीकानेर 13 सितंबर।भारत विकास परिषद, मुख्य शाखा, बीकानेर द्वारा राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन महाराजा नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम में किया गया।प्रतियोगिता में श्री नालंदा पब्लिक स्कूल ने प्रथम, एच पी मोदी स्कूल ने द्वितीय एवं बी के वी माहेश्वरी पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शाखा स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त श्री नालंदा पब्लिक विद्यालय की टीम प्रांतीय प्रतियोगिता में भाग लेगी जो कि 5 अक्टूबर को लाडनूं में आयोजित की जाएगी।राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है जिसमें हिंदी एवं संस्कृति दोनों भाषाओं में प्रतियोगिता होती है।

दोनों भाषाओं सम्मिलित रूप अधिकतम अंक प्राप्त करने वाली टीम विजेता होती है।प्रतियोगिता के निर्णायक श्री अहमद बशीर सिसोदिया एवं श्री नवीन गोस्वामी रहे।कार्यकर्म का संचालन राष्ट्रीय समूह गान प्रकल्प प्रभारी श्री मुनींद्र प्रकाश अग्निहोत्री ने किया।कार्यक्रम में भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के संरक्षक श्री घनश्याम सिंह,अध्यक्ष श्री राधेश्याम नामा,संस्कृति सप्ताह प्रभारी डॉ बसंती हर्ष,संयोजक महिला सहभागिता श्रीमती मधुरिमा सिंह,प्रांतीय परामर्श मंडल सदस्य डॉ एस एन हर्ष,प्रांतीय संयुक्त सचिव श्री योगेंद्र भाटी,सचिव श्री जयदीप दोगने आदि उपस्थित रहे।

