
बीकानेर 30 मार्च। भारतीय नव वर्ष चैत्र प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 आज 30 मार्च को शहीद हेमू कालानी सर्किल सेक्टर 5 जय नारायण व्यास कॉलोनी बीकानेर पर भारत विकास परिषद मुख्य शाखा बीकानेर के सदस्यों ने भारतीय नव वर्ष चैत्र प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 मनाया और आने जाने वाले आम जनों को तिलक लगाकर मुंह मीठा करा कर शुभकामनाएं और बधाई दी।

इस कार्यक्रम में मुख्य शाखा के निम्न सदस्य जुगलकिशोर राठी, चैतन्य राठी, भीम सिंह राजपुरोहित, डॉ राहुल सिंह पाल, रामकुमार राठी, ममता राठी, राधेश्याम नामा, मधुरिमा सिंह और घनश्याम सिंह उपस्थित रहे।