भारत विकास परिषद मुख्य शाखा का बीकानेर का दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित

Share News

बीकानेर 26 मई।भारत विकास परिषद मुख्य शाखा बीकानेर का दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दाताश्री रामेश्वरनंद जी महाराज(सागर वाले) ने अपने उद्बोधन में कहां कि परिषद के कार्य से मैं बहुत प्रभावित हूं और यह पांच सूत्र पर आधारित है अनेक क्षेत्र में कार्य कर रही है आपदा के समय भी बहुत कार्य करती है।

डॉक्टर्स एस. एन.हर्ष ने भारत विकास परिषद की स्थापना से लेकर अब तक के कार्य पर प्रकाश डाला और कहा कि परिषद पूरे देश में साल भर बहुत महत्वपूर्ण कार्य करती है। इंजीनियर रितेश अरोड़ा प्रांतीय अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी सदस्यों को सेमिनार में भाग लेना चाहिए और शाखा गठन कैसे होता है क्या कार्य करती है इसकी पूरी जानकारी आपको वर्कशॉप से ही मिल सकती है इसलिए वर्कशॉप में अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष को अवश्य भाग लेना चाहिए।

शाखा अध्यक्ष घनश्याम सिंह ने सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। किशनलाल छींपा कोषाध्यक्ष ने पिछले वर्ष के आय-व्यय का विवरण दिया। रामकुमार राठी ने वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा । घनश्याम सिंह अध्यक्ष, भीम सिंह राजपुरोहित सचिव राम कुमार राठी कोषाध्यक्ष को प्रांतीय अध्यक्ष रितेश अरोड़ा ने शपथ दिलाई। नए सदस्य श्री करुण बंसल, जयदीप दोगले, विपिन जैन और जतिन निर्वाण को क्षेत्रीय संरक्षक डॉ एस. एन.हर्ष ने शपथ दिलाई। कार्यकारिणी में प्रकल्प प्रमुखों के नाम की घोषणा की गई और उन्हें दायित्व दिए गए । प्रांत के पदाधिकारी और अन्य शाखों की अध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष एवं नोखा से आये व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया। राम कुमार राठी ने मंच संचालन किया और सभी को धन्यवाद दिया।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *