
बीकानेर,16 जुलाई।भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई की ओर से अस्थाई जल मंदिर की शुरुआत की गई है जिसका उद्घाटन मुरली रंगा ( पुल्ली महाराज ) ने मां भारती और प्रेरणा पुंज स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण करके किया ।

भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) और सह सचिव रवि रंगा ने बताया कि इस जल मंदिर की जस्सूसर गेट पर शुरुआत की गई है और भीषण गर्मी को देखते हुए आने वाले 2 माह तक 4-5 जगह पर और अस्थाई जल मंदिर बनाए जाएंगे । कार्यक्रम संयोजक शरद सुराणा और परमेंद्र सोनी के अनुसार इस अस्थाई जल मंदिर में रोजाना आमजन के लिए 20 पानी के कैंपर रखे जाएंगे ।