
बीकानेर 14 अगस्त। संत कंवर राम सिन्धी समाज ट्रस्ट धर्मशाला धोबी तलाई, गली नम्बर 11 में सिंधु स्मृति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम भारत माता की पूजा की गयी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सिंधु सभा महानगर मंत्री अनिल डेम्बला, विशिष्ट अतिथि श्याम आहूजा, मानसिंह मामनानी, हंसराज मूलचंदानी रहे। मोहन थानवी, गणेश सदारंगानी, शंकर दादलानी व हासानंद मंगवानी ने युवा पीढी को सिंधी भाषा लिखने पढने और बोलने की अपील की। भारतीय सिन्धु सभा के दिलीप मनसुखानी व चन्द्रभान चन्द्रानी ने 76 वर्ष पूर्व सिंध से आये बुजुर्गों को समाज की धरोहर बताया।

धनश्याम सदारंगानी, टीकम पारवानी व मोहन सदारंगानी ने युवा पीढी को सिंधु संस्कृति और प्राचीन परम्पराओं से जोडने के लिए सतत प्रयासों और समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर संकल्पित होकर कार्य करने की आवश्यकता बताई। भारतीय सिन्धु सभा की महानगर अध्यक्ष भारती गुवालानी व कोषाध्यक्ष वर्षा लखानी के साथ धोबी तलाई मातृ शक्ति मंडली की कमला सदारंगानी, पूनम टिकयानी, पीहू वासवानी दीपचन्द सदारंगानी व श्याम आहूजा ने देश भक्ति गीत गाकर कार्यकम मे समां बांधा। कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित विद्या गुवालानी, पूनम गुवालानी, लक्ष्मी किशनानी व दादी कलावती ने किया। झूलेलाल जी को पुष्प अर्पित कविता सदारंगानी, तेजप्रकाश वलीरमाणी, रामदास सदारंगानी, लता सदारंगानी, मधु साधवानी, रीटा गुवालानी, ज्योति गुवालानी, दिव्या वलीरमाणी, सिमरन हरवानी व भावना खत्री ने किया।