
बीकानेर 28 सितंबर।भारत विकास परिषद मुख्य शाखा बीकानेर शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता का आदर्श विद्या मंदिर जय नारायण व्यास कॉलोनी में आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतीय संरक्षक एवं शाखा के वरिष्ठ सदस्य श्री रितेश अरोड़ा एवं विशिष्ट अतिथि शाखा के संरक्षक एवं वरिष्ठ सदस्य श्री घनश्याम सिंह रहे।शाखा के अध्यक्ष श्री राधेश्याम नामा, प्रांतीय संयुक्त सचिव श्री योगेंद्र भाटी, संस्कार संयोजक श्रीमती मधुरिमा सिंह एवं भारत को जानो के प्रकल्प प्रमुख श्री सतीश तंवर उपस्थित रहे।सचिव श्री जयदीप दोगने ने बताया कि प्रतियोगिता को दो वर्गों कक्षा 6 से 8 कनिष्ठ वर्ग और कक्षा 9 से 12 वरिष्ठ वर्ग में आयोजित की गई।प्रतियोगिता में भारत के इतिहास, धर्म , भूगोल और विविध प्रश्न पूछे गए जिनके विद्यार्थियों ने उत्साह वर्धक उत्तर दिए।कनिष्ठ वर्ग में एच पी पब्लिक स्कूल प्रथम, एस एस कान्वेंट स्कूल द्वितीय और हल्दीराम बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में स्टार ट्रेक सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रथम, एस एस कान्वेंट सेकेंडरी स्कूल द्वितीय और राजकीय बांठिया उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनासर तृतीय रहे। प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में दोनों वर्गों में प्रथम आने वाली टीम को प्रांतीय भारत को जानो प्रतियोगिता में भाग लेना है जो 12 अक्टूबर 2025 रविवार को श्री गंगानगर में आयोजित होगा।

