
बीकानेर 20 सितंबर।भारत विकास परिषद मुख्य शाखा बीकानेर की ओर से भारत को जानो प्रतियोगिता के प्रश्नोत्तरी मंच का आयोजन आदर्श विद्या मंदिर जयनारायण व्यास कॉलोनी में किया गया । इसमें लिखित परीक्षा में प्रत्येक विद्यालय से प्रथम व द्वितीय आने वाले विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे गए। कनिष्ठ वर्ग में नोबल पब्लिक स्कूल के सूर्यमानसिंह एवं मोहिता गहलोत ने प्रथम स्थान, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोरंग देसर के कोमल खाती एवं आइना ने द्वितीय स्थान, मिडटाउन वर्ल्ड स्कूल के रितिका एवं जयश्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में स्टार ट्रेक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के गौरव मीना एवं ममता कुमावत ने प्रथम स्थान, श्री महिला मंडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के गरिमा विकास एवं फूल कंवर ने द्वितीय स्थान, श्री राम बालभारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मोनिका एवं द्रौपती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इन सभी को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सर्वाधिक भागीदारी वाले विद्यालय के रूप में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नौरंग देसर की प्रधानाचार्य सविता अग्रवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रश्नोत्तरी मंच का संचालन श्री रितेश अरोड़ा ने किया। कार्यक्रम में कनिष्ठ व वरिष्ठ के 14 —14 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य शाखा से रितेश अरोड़ा, योगेंद्र भाटी, विपिन जैन, डॉ राहुल सिंह पॉल, मधुरिमा सिंह, बेला पालेचा, भीम सिंह राजपुरोहित, रामकुमार राठी, घनश्याम सिंह, विद्यालय के संस्था प्रधान, विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित रहे। धन्यवाद भारत को जानो की संयोजिका मधुरिमा सिंह ने दिया।