
बीकानेर 20 अप्रैल।भारतीय सिंधु सभा सेवा परिषद बीकानेर की रथखाना शाखा का हुआ शुभारम्भ भारतीय सिन्धु सभा बीकानेर द्वारा एक नये प्रकल्प का शुभारंम्भ भारतीय सिंधु सभा सेवा परिषद बीकानेर का आरम्भ दिनांक 13.04.2025 को सुदर्शना नगर पवनपुरी स्थित झूलेलाल मंदिर में किया गया था। इसी कडी में आज दिनांक 20.04.2025 रविवार को साधु वासवानी सेवा केन्द्र में परिषद की रथखाना शाखा का शुभारम्भ समाज के गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष कमलेश सत्याणी ने की तथा मुख्य अतिथि गोवर्धन दास मुखी व विशिष्ट अतिथि प्रेम मामनानी, विजय ऐलानी, वंदना मोतीरमाणी व शीला बालानी रहे। ईष्टदेव झूलेलाल जी को माल्यार्पण ढालूराम खेशवानी द्वारा किया गया। दीप प्रज्ज्वलन मंचासीन अतिथियों ने किया।कार्यक्रम में मंच संचालन सिंधी शिक्षा मित्र सुरेश केशवानी ने किया। अशोक खत्री, सतीश रिझवानी, मुकेश सत्याणी व महेश बालानी ने परिषद पर अपने विचार रखे। मोहन हरवानी, मानसिंह मामनानी, सुगनचंद तुलसयानी, सुन्दर मामनानी, मुरली रामनानी आदि उपस्थित रहे।परिषद के अध्यक्ष द्वारा रथखाना शाखा का दायित्व राजेश केशवानी, दीपक आहूजा, दौलत प्रेमजानी व महेश केशवानी को सौपा।महानगर अध्यक्ष किशन सदारंगानी ने बताया कि इस प्रकल्प के अंतर्गत विभिन्न चिकित्सकीय उपकरणो को उनकी आवश्यकता अनुसार आपातकालीन उपयोग हेतू निःशुल्क दिया जायेगा जिसे उपयोग के पश्चात परिषद को वापस जमा करवाने का प्रावधान रहेगा जिससे इन उपकरणों का लाभ समाज के अधिकाधिक जनों को प्राप्त हो सके। कार्यक्रम की आगामी कडी में परिषद की धोबी तलाई शाखा का शुभारम्भ अगले सप्ताह किया जायेगा। संभाग संरक्षक हासानंद मंघवानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।