
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के द्वारा राजस्थान की कोंग्रेस सरकार के कुशासन के विरुद्ध आयोजित जन आक्रोश यात्रा बीकानेर शहर के पूर्व विधानसभा के पांच मंडलो में से शिवबाड़ी मण्डल में आरम्भ हुई। मंजू कालोनी, सादुल गंज, जयनारायण व्यास कालोनी के सभी सेक्टर, हुडको क्वार्टर होते हुए सेक्टर 4 के आदर्श विद्या मंदिर के पास समाप्त हुई।यात्रा का जगह जगह फूलो से स्वागत किया गया।यात्रा का आरंभ गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि से आरम्भ हुआ। यात्रा को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस सरकार की विफलताओं को जनता के समक्ष रखते हुए कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल रही हैं। यात्रा को सयोंजक भगवान सिंह मेड़तिया, पूर्व संयोजक डॉ सिधार्थ असवाल, डॉ सत्यप्रकाश आचार्य, अशोक बोबरवाल, संजय गुप्ता हिमांषु शर्मा व राजेन्द्र सिंह भाटी आदि वक्ताओ ने सम्बोधित किया । शिवबाड़ी मण्डल अध्यक्ष अभय पारीक ने बताया कि यात्रा का कल शिवबाड़ी गांव, तिलक नगर व रिडमलसर के क्षेत्रों में जाएगी।