
बीकानेर 17 अगस्त।संत कंवर राम सिंधी समाज ट्रस्ट, भारतीय सिन्धु सभा महानगर, मातृ शक्ति सत्संग मंडली, जय झूलेलाल सिंधी युवा मंडल* के संयुक्त तत्वावधान में चालिया महोत्सव के *तैत्तीसवें* दिन झूलेलाल जी को भारतीय सिन्धु सभा की महिला शक्ति द्वारा छप्पन भोग लगाया गया। झूलेलाल जी की जीवनकथा का व्याख्यान प्रतिदिन की भांति कमला सदारंगानी, शालू खत्री, चन्द्रावती हरवानी, देवी नवानी के द्वारा किया गया। भजनों व गीतों की संध्या का आयोजन धोबी तलाई मातृ शक्ति सत्संग मंडली की दादी कलावती, लाजवंती ढोलवानी, लता सदारंगानी, मनीष भगत व दिव्या वलीरमाणी के सानिध्य में किया गया। झूलेलाल जी का माल्यार्पण किशन सदारंगानी, पवन कुमार खत्री, कविता सदारंगानी, जमना वलीरमाणी, विद्या गुवालानी, आरती गुवालानी व पीहू वासवानी ने किया। दीप प्रज्जवलित तेजप्रकाश वलीरमाणी, लक्ष्मण किशनानी, हरनाम खतूरिया, घनश्याम सदारंगानी, किशोर सदारंगानी, मोहन सदारंगानी, अनिल डेम्बला, प्रीतम हरवानी, हासानंद मंगवानी द्वारा किया गया। नन्हे बालक शिवांश, बालिका हेजल, तनिशा, वंशिका ने मंजीरा यंत्र बजा कर सहयोग दिया। भारतीय सिन्धु सभा की अध्यक्ष भारती गुवालानी, मंत्री कांता हेमनानी व कोषाध्यक्ष वर्षा लखानी ने बताया कि चालिया महोत्सव के अन्तर्गत कल दिनांक 18.08.2023 शुक्रवार को निज मंदिर में जल व ज्योति की पूजा कर कलश यात्रा निकाली जाएगी।