ब्रह्मक्षत्रिय खत्री महिला मंडल का फागोत्सव

Share News

बीकानेर 10 मार्च।लाल गुफा रोड हिंगलाज माता मंदिर में खत्री समाज का होली का प्रोग्राम बड़ी धूमधाम से मनाया गयासभी महिलाओं ने मिलकर माता रानी के भजन के साथ नाच गाने करके धमाल मचाया सभी महिलाएं विशेष परिधान फागणिया साड़ी पहनकर आईब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज महिला मंडल अध्यक्ष राधा खत्री ने बताया की यह कार्यक्रम हर साल होता है और आज भी माता रानी के मंदिर में फूलों की होली खेली गई और साथ में सभी सखियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी उसके पश्चात जलपान की व्यवस्था की गई। ब्रह्मक्षत्रिय खत्री महिला मंडल अध्यक्ष राधा खत्री सचिव हेमलता जी कोषाध्यक्ष गोदावरी जी और सरिता जी गजरा जी वैशाली जी लक्ष्मी जी लीला जी भगवती जी मीना जी राधा जी मोहिनी जी सुमित्रा जी व समाज की अन्य महिलाओं ने आकर खूब आनंद किया। हिंगलाज माता के जयकारे के साथ आज के प्रोग्राम का समापन किया।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *