
बीकानेर 27 अक्टूबर।सिंधी साहित्य समिति का प्रतिभा सम्मान समारोह शनिवार 28 अक्टूबर को सिंधी साहित्य समिति के तत्वाधान मे टाउन हाल बीकानेर मे शाम 5:30 मे आयोजित किया जायेगा। साहित्य समिति अध्यक्ष हेमंत गौरवानी ने बताया कि समाज की विभिन्न परीक्षाओं मे चयनित व बोर्ड परीक्षाओ मे श्रेष्ठ अंक अर्जित करने वाली प्रतिभाओ को सम्मानित किया जायेगा।समिति के विजय एलानी व मानसिंह ने बताया की समाज के सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थी समाज के गौरव है समाज की अमूल्य धरोहर है, उनका उत्साह वर्धन समाज का सामजिक सरोकार है। समिति सचिव हासानंद मंगवानी ने बताया समाज की प्रमुख विरासत 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों को भी सम्मानित किया जायेगा। समिति के सांस्कृतिक मंत्री महादेव बालानी बताया की समाज के नन्हे मुन्हे बच्चे नृत्य गायन की प्रस्तुतिया देंगे। महेश खेसवानी ने विद्यार्थीयों व समाज जनों को कार्यक्रम मे शामिल व आमंत्रित करते हुए बताया की पुरुस्कार वितरण के बाद झूलेलाल जी का प्रसाद कार्यक्रम होगा।