बीकानेर रेलवे स्टेशन पर की यात्रियों के लिए जल सेवा

Share News

बीकानेर 16 जून।भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई के समस्त पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से बीकानेर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पानी पिलाने की सेवाएं दी।भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) और समाजसेविका राजकुमारी व्यास ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर पानी पिलाने से मन को सुकून मिलता है और भीषण गर्मी के मौसम में ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्रियों को ठंडा और शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने का यह सामूहिक प्रयास है।कार्यक्रम संयोजक राकेश कोचर एवं संपर्क संयोजक लीला कृष्ण चावला के अनुसार प्यासे को पानी पिलाना बड़ा पुण्य का कार्य है।सचिव विक्रांत कच्छावा और वित्त सचिव ओमप्रकाश डूडी ने बताया कि बोतल बंद पानी का चलन बढ़ रहा है लेकिन हर यात्री पैसा खर्च करके पानी नहीं खरीद सकता है।उपाध्यक्ष राकेश शर्मा एवं कार्यक्रम सहसंयोजक गोविंद सुथार के अनुसार ज्यादा से ज्यादा लोगों को पानी मिले यही हमारा प्रयास है।समाजसेवी दिनेश माथुर और महेंद्र कोठारी ने बताया कि गर्मी के समय में पानी की सेवा बहुत बड़ी सेवा होती है। साथ ही बदलते दौर में प्याऊ का स्वरूप बदल गया है अब प्याऊ कम लगाई जा रही है।अभिलाष सेठिया एवं पदम बघेला के अनुसार जनरल बोगी में सफर कर रहे लोगों को ट्रेन में सभी को सही से पानी नहीं मिल पाता है।सुभाष जांगिड़ ने कहा कि बीकाणा इकाई के सभी पदाधिकारी ने यात्रियों को पानी पिलाने का बीड़ा उठाया। बीड़ा उठाने की प्रक्रिया में बीकाणा इकाई के सदस्यों के घर के बालक भी बाल उम्र में ही सेवा के इस पुनीत कार्य में साथ रहे । इनमें हर्षिल चावला, लक्षिता कच्छावा, कोमलदीप, गौरी शंकर डूडी, निकिता शर्मा,दिव्या शर्मा, घनश्याम डूडी आदि कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहे। सभी के सामूहिक प्रयास से यात्रियों को बोगी तक जाकर ठंडा पानी पिलाने का यह कार्यक्रम सफल रहा।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *