
बीकानेर 27 जनवरी। “बीकानेर रियल एस्टेट बोर्ड” के कैटलॉग का विमोचन शनिवार को बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धी कुमारी द्वारा किया गया। जिसमें बोर्ड के संस्थापक मनीष गोयल एवं अर्चना सक्सेना द्वारा बोर्ड के प्रॉजेक्ट्स की जानकारी दी गई।

सिद्धि कुमारी द्वारा बोर्ड के कार्यों की सफलता के लिए शुभकामनायें दी गई। उक्त कार्यक्रम में मनोज हंस, धनराज मदान, रमेश छींपा, राजू छींपा, प्रमिला गौतम, सुषमा बिस्सा, सुनील भाटी, अमित मित्तल, एडवोकेट वीना खुरदरा, महेंद्र जावा आदि उपस्थित थे।